नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) रसायन कंपनी एसआरएफ लिमिटेड अपनी विस्तार योजना के तहत गुजरात में एक कृषि-रसायन संयंत्र और इंदौर में एक बीओपीपी फिल्म निर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए लगभग 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
गुरुग्राम स्थित एसआरएफ लिमिटेड का विविध व्यवसाय है जिसमें फ्लोरोकेमिकल्स, विशेष रसायन, प्रदर्शन फिल्में और पन्नी, तकनीकी वस्त्र, और लेपित और लेमिनेटेड कपड़े शामिल हैं।
कंपनी के निदेशक मंडल (बोर्ड) ने 23 जुलाई को गुजरात के दाहेज में 250 करोड़ रुपये की लागत से कृषि रसायन उत्पादन के लिए एक संयंत्र स्थापित करने को मंजूरी दी। दाहेज स्थित यह संयंत्र प्रतिवर्ष 12,000 टन कृषि रसायन मध्यस्थ उत्पादों का उत्पादन करेगी।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह परियोजना 18 महीनों में पूरी हो जाएगी।
निदेशक मंडल ने इंदौर में एक बीओपीपी (बाइसियली ओरिएंटेड पॉलीप्रोपाइलीन) फिल्म निर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए 490 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी, जिसमें अत्याधुनिक 10.4 मीटर चौड़ी ब्रुकनर फिल्म लाइन और एक मेटालाइजर शामिल है। इस परियोजना के 24 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है।
कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 432.32 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 252.22 करोड़ रुपये था।
कंपनी की परिचालन आय जून 2025 को समाप्त तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 3,818.62 करोड़ रुपये रही।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.