scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशअर्थजगतएसआरएफ का तीसरी तिमाही का मुनाफा 56 प्रतिशत बढ़कर 506 करोड़ रुपये पर

एसआरएफ का तीसरी तिमाही का मुनाफा 56 प्रतिशत बढ़कर 506 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) रसायन कंपनी एसआरएफ लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 56 प्रतिशत बढ़कर 506 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 324 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय भी 56 प्रतिशत बढ़कर 3,346 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,146 करोड़ रुपये थी।

एसआरएफ लि. के प्रबंध निदेशक आशीष भरत राम ने कहा कि यह कंपनी के लिए शानदार तिमाही रही। टेक्निकल टेक्साइल क्षेत्र को छोड़कर अन्य सभी खंडों का प्रदर्शन अच्छा रहा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments