scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशअर्थजगतस्प्राइट एग्रो का मुनाफा राजस्व बढ़ने के कारण जून तिमाही में 46 प्रतिशत बढ़कर 9.15 करोड़ रुपये पर

स्प्राइट एग्रो का मुनाफा राजस्व बढ़ने के कारण जून तिमाही में 46 प्रतिशत बढ़कर 9.15 करोड़ रुपये पर

Text Size:

मुंबई, 25 जुलाई (भाषा) स्प्राइट एग्रो लि. का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 46.6 प्रतिशत बढ़कर 9.15 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 17.38 प्रतिशत बढ़कर 62.02 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में यह 52.88 करोड़ रुपये था।

अनुबंध खेती और ग्रीनहाउस तकनीक में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी ने कहा कि वह विकास और परिचालन आवश्यकताओं का समर्थन करने के लिए अपने वित्तीय आधार को सक्रिय रूप से मजबूत कर रही है।

पिछले साल जून में स्प्राइट एग्रो ने राइट इश्यू के जरिए 44.87 करोड़ रुपये जुटाए थे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments