scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतस्पाइसजेट श्रीनगर, गया समेत सात शहरों से हज उड़ानें संचालित करेगी

स्पाइसजेट श्रीनगर, गया समेत सात शहरों से हज उड़ानें संचालित करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) संकट से गुजर रही एयरलाइन स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि उसने श्रीनगर, गया और गुवाहाटी सहित सात शहरों से हज उड़ानें संचालित करने का अधिकार सुरक्षित कर लिया है।

नए सिरे से खुद को खड़ा करने की कोशिशों में जुटी स्पाइसजेट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि हज उड़ानों का परिचालन उसके लिए आय सृजन का अहम स्रोत रहा है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘चालू वित्त वर्ष में स्पाइसजेट ने पांच भारतीय शहरों से उड़ानें संचालित करके हज परिचालन से 337 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। इस साल, एयरलाइन को अपने हज परिचालन से और भी अधिक राजस्व मिलने की उम्मीद है।’

यह विमानन कंपनी सात शहरों- श्रीनगर, गया, गुवाहाटी, भोपाल, इंदौर, औरंगाबाद और विजयवाड़ा से हज के लिए उड़ानें संचालित करेगी। हज उड़ानों का पहला चरण नौ मई को मदीना के लिए उड़ानों के साथ शुरू होने वाला है।

एयरलाइन हज परिचालन के लिए चौड़े आकार वाले तीन विमानों को पट्टे पर लेने की योजना बना रही है। पिछले साल भी इसने हज उड़ानों के लिए ऐसे तीन विमान शामिल किए थे।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments