scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतस्पाइसजेट श्रीनगर से हज उड़ानें बुधवार से दोबारा शुरू करेगी

स्पाइसजेट श्रीनगर से हज उड़ानें बुधवार से दोबारा शुरू करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि वह 14 मई को मदीना के लिए दो सेवाओं के साथ श्रीनगर से हज उड़ानें दोबारा शुरू करेगी।

श्रीनगर उन 32 हवाई अड्डों में से एक था, जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव को देखते हुए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इन हवाई अड्डों को सोमवार को नागरिक परिचालन के लिए फिर से खोल दिया गया।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘स्पाइसजेट श्रीनगर से अपनी हज उड़ानों का परिचालन फिर शुरू करेगी। चौड़े आकार वाले ए340 विमान का उपयोग करके मदीना के लिए दो उड़ानें संचालित की जाएंगी, जिनमें से हरेक उड़ान में 324 यात्री बैठ सकेंगे।’’

एयरलाइन ने कहा कि वह इस साल लगभग 15,500 हज यात्रियों को यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी।

इस महीने की शुरुआत में स्पाइसजेट ने कहा था कि वह पहले चरण में गया, श्रीनगर, गुवाहाटी और कोलकाता को मदीना और जेद्दा से जोड़ते हुए 45 हज उड़ानें संचालित करेगी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments