scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतइस साल गर्मी में 60 नयी घरेलू उड़ानें शुरू करेगी स्पाइसजेट

इस साल गर्मी में 60 नयी घरेलू उड़ानें शुरू करेगी स्पाइसजेट

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि वह इस साल गर्मी में 60 नयी घरेलू उड़ानें शुरू करेगी।

ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम 27 मार्च से शुरू होकर 29 अक्टूबर को समाप्त होता है।

उड़ान कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह आठ नयी घरेलू उड़ानें शुरू करेगी, जो ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर-कानपुर, गोरखपुर-वाराणसी, जयपुर-धर्मशाला और तिरुपति-शिरडी सेक्टरों में संचालित होंगी।

बयान में कहा गया है, ”एयरलाइन ने अपने कार्यक्रम में 60 नयी घरेलू उड़ानें जोड़ी हैं। इनमें सात ‘उड़ान’ फ्लाइट शामिल हैं।”

‘उड़ान’ योजना के तहत, केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डा संचालकों की ओर से चुनिंदा एयरलाइन को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किए जाते हैं, ताकि उन्हें ऐसे हवाई अड्डों से उड़ानों के लिये प्रोत्साहित किया जा सके, जहां या तो उड़ानों का संचालन बहुत कम है या होता ही नहीं है।

विमानन नियामक डीजीसीए ने पिछले शुक्रवार को कहा था कि भारतीय विमानन कंपनियों ने आगामी ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम में अपनी साप्ताहिक घरेलू सेवाओं की दर में 10.1 प्रतिशत वृद्धि की है और इनकी संख्या पिछले सीजन की तुलना में 22,980 से बढ़कर 25,309 हो गई है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments