नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) विमानन कंपनी स्पाइसजेट का शेयर बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में हुए नुकसान से उबरते हुए तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ।
कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 15 फीसदी टूट गया था। इससे पहले कंपनी ने बताया था कि जून तिमाही में उसे 789 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 14.65 प्रतिशत टूटकर 39.60 रुपये पर आ गया था। हालांकि, बाद में इसने भरपाई की और यह 44.95 रुपये पर बंद हुआ जो 3.13 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।
स्पाइसजेट ने बुधवार को जानकारी दी थी कि जून तिमाही में उसे 789 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। जून, 2021 में उसे 729 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
विमानन कंपनी वित्तीय संकट का सामना कर रही है और पिछले कुछ महीनों में उसके विमानों में खामियों की घटनाओं के चलते नागर विमानन महानिदेशालय ने उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
भाषा मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.