scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगततकनीकी खराबी की वजह से दिल्ली से नासिक जा रहा स्पाइसजेट का विमान लौटा, डीजीसीए करेगा जांच

तकनीकी खराबी की वजह से दिल्ली से नासिक जा रहा स्पाइसजेट का विमान लौटा, डीजीसीए करेगा जांच

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) विमानन कंपनी स्पाइसजेट का दिल्ली से महाराष्ट्र के नासिक जा रहा एक विमान बृहस्पतिवार सुबह तकनीकी खामी के बाद बीच रास्ते से लौट आया। विमान ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और उसमें 89 यात्री सवार थे। एक अधिकारी ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस मामले की जांच करेगा।

स्पाइसजेट का विमान बोइंग 737 हवाईअड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतर गया और इसके यात्रियों को दूसरे विमान से नासिक भेजा गया।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘स्पाइसजेट के दिल्ली से नासिक जा रहे विमान में बृहस्पतिवार को रास्ते में ही ऑटोपायलट संबंधी खराबी आई जिस वजह से विमान बीच रास्ते से लौट आया।’’ उन्होंने बताया कि मामले की जांच डीजीसीए करेगा।

सूत्रों ने बताया कि विमान में 89 यात्री सवार थे और उन्हें अन्य विमान से नासिक रवाना किया गया।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दिल्ली-नासिक विमान में क्रू को ऑटोपायलट प्रणाली में खामी का पता चला जिसके बाद विमान दिल्ली लौट आया। उसने कहा, ‘‘विमान ने दिल्ली में सामान्य लैडिंग की और यात्री सामान्य तरीके से उतरे।’’

इससे पहले भी स्पाइसजेट के विमानों में खराबी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं और डीजीसीए ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। डीजीसीए ने बकाये का भुगतान नहीं करने की वजह से अगस्त में स्पाइसजेट के छह बोइंग 737 विमानों का पंजीकरण रद्द कर दिया था।

विमानन सुरक्षा नियामक ने 27 जुलाई को आदेश दिया था कि एयरलाइन आठ सप्ताह तक अधिकतम 50 प्रतिशत उड़ानों का संचालन करेगी।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments