नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) स्पेंसर्स रिटेल लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध घाटा पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में कम होकर 68.40 करोड़ रुपये रह गया है।
वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च की अवधि में उसे 80.69 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
आरपी संजीव गोयनका की कंपनी स्पेंसर्स रिटेल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में घटकर 411.87 करोड़ रुपये रहा है, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 546.79 करोड़ रुपये रहा था।
मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 22.2 प्रतिशत घटकर 491.60 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की कुल आमदनी (अन्य आय समेत) मार्च तिमाही में 23.22 प्रतिशत घटकर 423.13 करोड़ रुपये रह गई।
पिछले वित्त वर्ष में स्पेंसर रिटेल का शुद्ध घाटा कम होकर 246.36 करोड़ रुपये रह गया, जो 2023-24 में 266.15 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 2,098.72 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 2,370.62 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने अपने निवेशक प्रस्तुतिकरण में कहा कि दूसरी तिमाही में स्पेंसर के 47 स्टोर बंद होने के कारण कारोबार में गिरावट आई।
भाषा राजेश राजेश अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.