कोलकाता, 16 जनवरी (भाषा) स्पेंसर रिटेल ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल से परिचालन शुरू करते हुए त्वरित-वाणिज्य (क्विक कॉमर्स) क्षेत्र में उतरने की घोषणा की।
खुदरा शृंखला का लक्ष्य तेज डिलिवरी की मांग को पूरा करने के लिए अपने मौजूदा स्टोर का उपयोग करके 20-30 मिनट के भीतर सामान पहुंचाने का है।
स्पेंसर रिटेल के चेयरमैन शाश्वत गोयनका ने कहा, “हमारे मौजूदा 89 स्टोर बंगाल और उत्तर प्रदेश दोनों में त्वरित वाणिज्य खंड में सेवाएं देंगे। संचालन पश्चिम बंगाल से शुरू होगा। हम इस पहल के लिए कोई पूंजीगत व्यय नहीं करते हैं क्योंकि हम मौजूदा स्टोर का लाभ उठा रहे हैं। लॉजिस्टिक्स को एक समर्पित तीसरा पक्ष आपूर्ति प्रणाली संभालेगा।”
उन्होंने कहा कि बंगाल के बाद स्पेंसर उत्तर प्रदेश में अपनी त्वरित वाणिज्य सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है।
हालांकि, खुदरा विक्रेता ने दक्षिण और एनसीआर क्षेत्रों से सभी स्टोर बंद कर दिए हैं और केवल पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में अपने परिचालन पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.