नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) आरपी-संजीव गोयनका समूह की इकाई स्पेंसर्स रिटेल लिमिटेड का 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 33.63 करोड़ रुपये पर आ गया।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
कंपनी को इससे एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 23.55 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
हालांकि, कंपनी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 12.5 प्रतिशत बढ़कर 621 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 552 करोड़ रुपये थी।
तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 12.47 प्रतिशत बढ़कर 673.03 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले जून तिमाही में 598.37 करोड़ रुपये था।
स्पेंसर 30 जून, 2022 तक 13.89 लाख वर्ग फुट के कुल 155 स्टोर का संचालन कर रही थी।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.