नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) ग्रामीण क्षेत्रों पर केंद्रित सूक्ष्म ऋणदाता स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल को चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 220 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 55 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
स्पंदना स्फूर्ति ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय भी घटकर 259 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 435 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही के दौरान कंपनी की मुख्य ब्याज आय घटकर 244 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 397 करोड़ रुपये थी।
बीएसई पर स्पंदना का शेयर बृहस्पतिवार को 3.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 423.70 रुपये पर बंद हुआ।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.