scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमदेशअर्थजगतविदेशी बाजारों में मंदी से सोयाबीन, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट

विदेशी बाजारों में मंदी से सोयाबीन, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) विदेशी बाजारों में मंदी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन तेल, सीपीओ और पामोलीन तेल की कीमतों में गिरावट रही। जबकि सस्ता होने के बीच देशी तेलों की मांग होने से सरसों, मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन तिलहन और बिनौला तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुईं। बाकी तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज लगभग 0.4 प्रतिशत की गिरावट थी। जबकि मलेशिया एक्सचेंज में सुबह गिरावट थी। हालांकि फिलहाल आधा प्रतिशत तेज है लेकिन यहां सुबह कमजोर रुख के बावजूद खाद्य तेलों में मामूली गिरावट देखी गई।

सूत्रों ने कहा कि सरकार ने जो उपभोक्ताओं को आपूर्ति करने वाले रिफाइनिंग कंपनियों को आयात पर शुल्क में छूट दी है और आयातकों को इस छूट से वंचित रखा है, उससे तेल कारोबार की पूरी आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित होगी।

सूत्रों ने कहा कि बिनौला खल को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से छूट दी गई है जबकि सरसों, मूंगफली और तिल खल पर जीएसटी लगता है। बिनौला खल पर इस छूट की वजह से गली मोहल्लों में नकली खल का कारोबार बढ़ा है जिससे मवेशियों को नुकसान है। बिनौला पर भी जीएसटी लगाने से नकली खल के धंधे पर अंकुश लग सकेगा।

आयातित तेलों की कमी को पूरा करने के लिए सरसों का रिफाइंड बनाने को लेकर इसकी चौतरफा मांग है। इससे सरसों रिफाइंड की खपत बढ़ रही है, जिससे भविष्य में सरसों के मामले में दिक्कत आयेगी। इसके अलावा सरसों सहित अन्य खाद्यतेलों के अधिकतम खुदरा मूल्य पर भी कड़ी निगरानी रखे जाने की आवश्यकता है।

बृहस्पतिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,590-7,640 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,865 – 7,000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,100 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,685 – 2,875 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,425-2,505 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,465-2,570 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 14,350 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,800 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 14,680 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 7,000-7,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज 6,700- 6,800 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments