scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमदेशअर्थजगतसोनोवाल ने चाबहार बंदरगाह के विकास कार्यों का लिया जायजा

सोनोवाल ने चाबहार बंदरगाह के विकास कार्यों का लिया जायजा

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शनिवार को ईरान के चाबहार में स्थित शाहिद बहस्ती बंदरगाह का दौरा कर वहां जारी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

यहां जारी आधिकारिक बयान में सोनोवाल के इस दौरे की जानकारी दी गई। सोनोवाल ने चाबहार बंदरगाह पर जारी विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही उसके लिए छह मोबाइल हार्बर क्रेन भी सौंपी।

भारत ईरान के चाबहार में स्थित इस बंदरगाह के विकास में पूरी सक्रियता से जुड़ा हुआ है। इसके जरिये भारत मध्य एशियाई देशों तक अपने उत्पादों की पहुंच को सुगम बनाना चाहता है।

बयान के मुताबिक, सोनोवाल ने कहा कि चाबहार बंदरगाह समुद्री परिवहन की दूरी कम करने में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि बंदरगाह के सुचारू संचालन के लिए एक संयुक्त तकनीकी समिति बनाने का निर्णय लिया गया है।

सोनोवाल ने कहा कि भारत और ईरान दोनों देश अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा को दोनों देशों के बीच व्यापार का पसंदीदा मार्ग बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

भाषा प्रेम प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments