नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को सामान्य माल ढुलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख समुद्री परियोजनाओं की व्यापक समीक्षा की।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि व्यापार सामान्य बना रहे।
बयान के अनुसार, “सोनोवाल ने माल ढुलाई के सुचारू और नियमित आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए किए जाने वाले उपायों की भी समीक्षा की।”
मंत्रालय के तहत आने वाले प्रमुख संगठनों- शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई), जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण (जेएनपीए), इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईपीआरसीएल), इंडियन पोर्ट ग्लोबल लिमिटेड (आईपीजीएल), नौवहन महानिदेशालय और मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण ने इस बैठक में भाग लिया।
बैठक में सचिव (बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग) टीके रामचंद्रन, संयुक्त सचिव (बंदरगाह) आर लक्ष्मणन भी मौजूद थे और उन्होंने उच्च स्तरीय विचार-विमर्श में भाग लिया।
भाषा राजेश राजेश अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.