scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसोनोवाल ने 'क्रूज भारत मिशन' की शुरुआत की

सोनोवाल ने ‘क्रूज भारत मिशन’ की शुरुआत की

Text Size:

मुंबई, 30 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को मुंबई बंदरगाह से ‘क्रूज भारत मिशन’ की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य देश में क्रूज पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाना और वर्ष 2029 तक क्रूज यात्रियों की संख्या को दोगुना करना है। यह जानकारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई है।

इस मिशन का उद्देश्य भारत को क्रूज पर्यटन के लिए वैश्विक केंद्र बनाने और देश को अग्रणी वैश्विक क्रूज गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना है।

बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सोनोवाल ने क्रूज जहाज ‘एम्प्रेस’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में इस मिशन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘क्रूज़ भारत मिशन’ भारत के क्रूज क्षेत्र के पुनरुद्धार में एक महत्वपूर्ण क्षण है।’

यह मिशन तीन प्रमुख क्रूज खंडों- महासागर एवं बंदरगाह, नदी और अंतर्देशीय एवं द्वीप को लक्षित करता है।

इस मिशन को तीन चरणों में लागू किया जाएगा, जिसकी शुरुआत एक अक्टूबर से होगी और यह 31 मार्च, 2029 तक जारी रहेगा।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments