नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को ‘राष्ट्रीय लॉजिस्टिक पोर्टल (समुद्री)’ का उद्घाटन किया।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस एकल खिड़की पोर्टल का मकसद लॉजिस्टिक लागत को कम करना है।
बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय लॉजिस्टिक पोर्टल (एनएलपी) देश भर में फैले लॉजिस्टिक क्षेत्र की सभी व्यापार प्रक्रियाओं के लिए एकल खिड़की होगी। इसमें जलमार्ग, सड़क मार्ग और वायुमार्ग में परिवहन के सभी साधनों के साथ ही एक ई-मार्केटप्लेस भी शामिल होगा।
एनएलपी का कार्यान्वयन 2021 में शुरू किया गया था और पहले चरण में एनएलपी समुद्री का विकास किया गया।
बयान में कहा गया है कि एनएलपी समुद्री की गतिविधियों को चार अलग-अलग कार्यक्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है – वाहक, कार्गो, बैंकि तथा वित्त तथा नियामक निकाय, और सहभागी सरकारी एजेंसियां (पीजीए)।
इस मौके पर सोनेवाल ने कहा कि एनएलपी समुद्री एक खुला मंच है, जो कई सेवा प्रदाताओं को साथ मिलकर या स्वतंत्र रूप से आयात-निर्यात सेवाएं मुहैया कराने की अनुमति देता है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.