scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतवेदांता की सीएफओ बनीं सोनल श्रीवास्तव

वेदांता की सीएफओ बनीं सोनल श्रीवास्तव

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) वेदांता लिमिटेड ने सोनल श्रीवास्तव को एक जून से अपना मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की।

वेदांता ने बयान में सोनल की नियुक्ति की जानकारी देते हुए कहा कि उनके पास वित्तीय क्षेत्र में काम करने का 26 वर्षों का अनुभव है। इसके पहले वह होल्सिम ग्रुप में एशिया-प्रशांत, पश्चिम एशिया और अफ्रीका क्षेत्र की सीएफओ के पद पर तैनात थीं।

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने उनकी नियुक्ति पर कहा, ‘‘उनका वैश्विक अनुभव और मजबूत वित्तीय परिणाम देने का उनका कामयाब रिकॉर्ड उन्हें मूल्यवान सहयोगी बनाता है। हमें यकीन है कि वह कंपनी के भविष्य में अहम भूमिका निभाएंगी।’’

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments