scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतनॉवेलिक में 54 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी सोना कॉमस्टार

नॉवेलिक में 54 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी सोना कॉमस्टार

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन फोर्जिंग्स (सोना कॉमस्टार) सर्बिया की कंपनी नॉवेलिक में 4.05 करोड़ यूरो (लगभग 356 करोड़ रुपये) में 54 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण के जरिए वह ‘एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स’ सेंसर बाजार में कदम रखेगी।

नॉवेलिक एमएमवेस रडार सेंसर समेत अन्य प्रणाली प्रदान करने वाली एक अग्रणी कंपनी है। ‘एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (एडीएएस)’ सेंसर वाहन उद्योग में एक बेहद तेजी से बढ़ती श्रेणी है जिसके 2030 तक 43 अरब डॉलर का बाजार होने का अनुमान है।

सोना कॉमस्टार ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि नॉवेलिक में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए उसने एक समझौता किया है। कंपनी ने बताया कि यह सौदा 2022-23 की चौथी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है।

सोना कॉम्स्टार के प्रबंध निदेशक एवं समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विवेक विक्रम सिंह ने कहा, ‘‘इस अधिग्रहण के जरिए हमने अपनी प्रौद्योगिकी पेशकश में इन-केबिन रडार सेंसिंग प्रौद्योगिकी जोड़ी है।’’

नॉवेलिक के सह-संस्थापक एवं मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी वेलजको मिहाजलोविक ने कहा, ‘‘वृद्धि के अगले चरण की ओर बढ़ने के दौरान हमें सोना कॉमस्टार के रूप में एक रणनीतिक साझेदार मिला है जिसकी नवोन्मेष और प्रौद्योगिकी को लेकर हमारे समान ही प्रतिबद्धता है और जो व्यापार को बढ़ाने में हमें समर्थन देगी।’’

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments