नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) घुलनशील उर्वरक उद्योग संघ (एसएफआईए) ने बुधवार को ‘‘एसओएमएस कृषि पत्रकारिता पुरस्कार 2025’’ की घोषणा की, जो देश भर में समर्पित कृषि पत्रकारों को सम्मानित करने की पहल है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एसएफआईए ने कृषि क्षेत्र पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के योगदान को मान्यता देने के लिए पहली बार पुरस्कार की शुरुआत की है।
एसएफआईए के अनुसार, चार भाषाओं (हिंदी, गुजराती, मराठी और अंग्रेजी) में कृषि मुद्दों पर रिपोर्टिंग करने वाले प्रसारण और प्रिंट/डिजिटल मीडिया पत्रकारों के लिए प्रविष्टियां खुली हैं।
अपने कार्य जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।
एसएफआईए के अध्यक्ष राजीब चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘एसओएमएस पुरस्कार उन पत्रकारों को समर्पित है जो शहर की सीमाओं से आगे बढ़कर हमारे किसानों और कृषि-उद्यमियों की स्थायी भावना को दर्शाते हैं।’’
उन्होंने कहा कि अपने काम के जरिये वे न केवल जनता को सूचित कर रहे हैं बल्कि ऐसी नीतियों को भी प्रभावित कर रहे हैं जो स्थायी बदलाव ला सकती हैं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.