scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशअर्थजगतनिजी कारणों से हिस्सेदारी का छोटा हिस्सा बेचा: ईजमाईट्रिप के सह-संस्थापक

निजी कारणों से हिस्सेदारी का छोटा हिस्सा बेचा: ईजमाईट्रिप के सह-संस्थापक

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) होटल, हवाई टिकटों आदि की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा देने वाली यात्रा कंपनी ईजमाइट्रिप के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अपने पास मौजूद प्रवर्तक हिस्सेदारी का एक छोटा हिस्सा व्यक्तिगत कारणों से बेचा है। कुछ दिनों पहले कंपनी ने सीईओ के रूप में उनके इस्तीफे की घोषणा की थी।

उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में भरोसा दिलाया कि कंपनी मजबूत वृद्धि के रास्ते पर है और प्रवर्तक शेयरों का एक हिस्सा बेचने का उनका कदम इस पर किसी भी तरह से भरोसे में कमी को नहीं दर्शाता है।

निशांत की जगह उनके भाई और सह-संस्थापक रिकांत पिट्टी ने ली है। ईजमाईट्रिप ने एक जनवरी को नए सीईओ के रूप में उनकी नियुक्ति की घोषणा की थी।

निशांत ने कहा, ”मैंने हाल में निजी कारणों से अपने प्रवर्तक शेयरों का एक छोटा हिस्सा बेचा है। मैं आपको भरोसा देना चाहता हूं कि यह ईजमाइट्रिप के उज्ज्वल भविष्य में किसी भी तरह से भरोसे की कमी को नहीं दर्शाता है।”

उन्होंने कहा कि एक प्रतिभाशाली टीम और रिकांत के दूरदर्शी नेतृत्व के साथ, ईजमाइट्रिप एक मजबूत वृद्धि के रास्ते पर है।

निशांत ने कहा, ”आपके भरोसे का सम्मान करने के लिए, मैंने अपनी शेयर बिक्री को सीमित कर दिया है और पुष्टि करता हूं कि मेरी ओर से आगे कोई बिक्री नहीं होगी।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments