scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशअर्थजगतसौर मॉड्यूल विनिर्माण के लिए सोलरफिक्स इंडिया, जापान की कानेमासा में समझौता

सौर मॉड्यूल विनिर्माण के लिए सोलरफिक्स इंडिया, जापान की कानेमासा में समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) सौर ऊर्जा कंपनी सोलरफिक्स इंडिया ने साल 2030 तक भारत में 10 गीगावाट सौर मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता विकसित करने के लिए जापान की कानेमासा के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

सोलरफिक्स इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक अंकेत कपूर ने शुक्रवार को कहा कि यह क्षमता अलग-अलग भागों और चरणों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजस्थान जैसे राज्यों में स्थापित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जापानी कंपनी कानेमासा, सोलरफिक्स इंडिया की 2030 तक 10 गीगावाट सौर क्षमता स्थापित करने की योजना में प्रौद्योगिकी साझेदार होगी।

इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया द्वारा आयोजित ‘रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया (आरईआई) एक्सपो 2024’ में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

तीन दिवसीय कार्यक्रम में 800 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments