scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतबीते साल सीधे ग्राहकों को बेची जाने वाली सौर क्षमता में 1,200 मेगावॉट की वृद्धि: रिपोर्ट

बीते साल सीधे ग्राहकों को बेची जाने वाली सौर क्षमता में 1,200 मेगावॉट की वृद्धि: रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) देश में सीधे ग्राहकों को बेचे जाने वाली यानी खुली पहुंच से जुड़ी सौर बिजली परियोजना क्षमता में 2021 के दौरान तीव्र वृद्धि हुई है। पिछले साल खुली पहुंच वाली 1,200 मेगावॉट क्षमता की सौर बिजली परियोजनाएं लगायी गईं।

स्वच्छ ऊर्जा के बारे में जानकारी देने वाली और शोध कंपनी मेरकॉम इंडिया के अनुसार, देश में 2020 में खुली पहुंच वाली 383 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजनाएं लगायी गयी थीं।

खुली पहुंच (ओपन एक्सेस) के जरिये सौर बिजली एक व्यवस्था है, जिसमें बिजली उत्पादक सौर संयंत्र लगाते हैं और सीधे ग्राहकों के साथ मध्यम या लंबी अवधि के लिये बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करते हैं।

मेरकॉम इंडिया की सालाना ‘सोलर ओपन एक्सेस मार्केट रिपोर्ट’ 2021 के अनुसार, दिसंबर-2021 तक खुली पहुंच श्रेणी में सौर बिजली की स्थापित क्षमता 5,000 मेगावॉट से अधिक थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि खुली पहुंच श्रेणी में 2021 में क्षमता स्थापित करने के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। उसके बाद तमिलनाडु और महाराष्ट्र का स्थान है। वर्ष के दौरान कुल स्थापित क्षमता में शीर्ष पांच राज्यों की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत रही।

मेरकॉम इंडिया की प्रबंध निदेशक प्रिया संजय ने कहा कार्बन उत्सर्जन को कम करने, बिजली लागत में कमी लाने, नवीकरणीय बिजली खरीद बाध्यताओं को पूरा करने तथा और आरई100 जैसे कदमों से वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ता तेजी से हरित ऊर्जा अपना रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘खुली पहुंच व्यवस्था वाली सौर ऊर्जा की मांग बढ़ रही है। यह परियोजनाओं की बढ़ती संख्या से पता चलता है।’’

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments