scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसॉफ्टबैंक के प्रतिनिधि पेटीएम, पॉलिसी बाजार के निदेशक मंडल से हटेंगे

सॉफ्टबैंक के प्रतिनिधि पेटीएम, पॉलिसी बाजार के निदेशक मंडल से हटेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) जापानी निवेशक सॉफ्टबैंक ने वैश्विक नीति के तहत भारतीय सूचीबद्ध कंपनियों पेटीएम और पॉलिसी बाजार के निदेशक मंडल से अपने प्रतिनिधियों को हटाने का फैसला किया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि सॉफ्टबैंक इन कंपनियों में किए गए निवेश में हालांकि कोई बदलाव नहीं करेगी।

सॉफ्टबैंक के प्रबंधन भागीदार मुनीश वर्मा वर्तमान में पेटीएम और पॉलिसी बाजार दोनों के निदेशक मंडल में सदस्य हैं। वह अब कुछ दिनों के बाद निदेशक मंडल से हट जाएंगे।

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक और सूत्र ने कहा, ‘‘अपनी वैश्विक रणनीति के तहत सॉफ्टबैंक के प्रतिनिधि भारत में सूचीबद्ध कंपनियों के निदेशक मंडल से हट जाएंगे। फिलहाल पेटीएम और पॉलिसी बाजार के निदेशक मंडल में हमारे प्रतिनिधि हैं। इन कंपनियों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।’’

सॉफ्टबैंक ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार किया है, जबकि पेटीएम और पॉलिसी बाजार को भेजे गए एक सवाल का दोनों कंपनियों ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments