scorecardresearch
Monday, 19 January, 2026
होमदेशअर्थजगतअबतक 58.59 लाख टन धान की खरीद की गई : दुष्यंत चौटाला

अबतक 58.59 लाख टन धान की खरीद की गई : दुष्यंत चौटाला

Text Size:

चंडीगढ़, 15 नवंबर (भाषा) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा सत्र के दौरान राज्य में 58.59 लाख टन धान की खरीद की गई है, जो 57 लाख टन के लक्ष्य से कहीं अधिक है।

चौटाला ने कहा कि लगभग 98 प्रतिशत किसानों को फसल खरीद के 48 घंटे के भीतर उनसे खरीदे गए धान के लिए 11,819 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से डाली गई है। शेष राशि भी इस सप्ताह तक दे दी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री – जिनके पास खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग का प्रभार भी है – ने कहा कि हालांकि केंद्र द्वारा मौजूदा सत्र के लिए 57 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था, राज्य सरकार ने खरीद प्रक्रिया पूरी होने से एक दिन पहले 14 नवंबर तक 58.59 लाख टन धान की खरीद की।

चौटाला ने यह भी कहा कि राज्य में जीएसटी संग्रह 22.71 प्रतिशत बढ़कर 18,290 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 14,302 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments