scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतहरियाणा में अबतक 31.52 लाख टन गेहूं की खरीद

हरियाणा में अबतक 31.52 लाख टन गेहूं की खरीद

Text Size:

चंडीगढ़, 17 अप्रैल (भाषा) हरियाणा में अबतक कुल 31.52 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक अप्रैल से शुरू हुई फसलों की मौजूदा खरीद के दौरान 16 अप्रैल तक दो लाख से अधिक किसानों से गेहूं की खरीद की जा चुकी है और 1,400 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में डाले गए हैं।

पिछले साल 16 अप्रैल तक 18.24 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।

रबी विपणन सत्र 2025-26 के दौरान 15 मार्च से राज्य में सरसों की खरीद भी शुरू कर दी गई है।

सरसों की खरीद का काम राज्य में दो खरीद एजेंसियों – हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा किया जा रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष 16 अप्रैल तक राज्य में खरीद एजेंसियों द्वारा 4.93 लाख टन सरसों की खरीद की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 1.71 लाख किसानों से सरसों की खरीद की है तथा 1,843 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments