scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतस्मार्ट पावर, अडाणी सोलर ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के उपयोग को देंगे बढ़ावा

स्मार्ट पावर, अडाणी सोलर ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के उपयोग को देंगे बढ़ावा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) स्मार्ट पॉवर इंडिया (एसपीआई) और अडाणी सोलर के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के ग्रामीण इलाकों में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए समझौता हुआ है। एसपीआई ने शुक्रवार को यह कहा।

एसपीआई अमेरिका के रॉकेफेलेर फाउंडेशन की अनुषंगी है जबकि अडाणी सोलर अडाणी समूह की सौर फोटोवोल्टिक विनिर्माण इकाई है।

स्मार्ट पावर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा राज्यों के ग्रामीण इलाकों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अडाणी सोलर के साथ गैर-वित्तीय और गैर-वाणिज्यिक करार किया गया है।’’

अडाणी सोलर के प्रमुख (खुदरा) सेसिल अगस्टाइन ने कहा, ‘‘हमारे पास साझेदारों का बड़ा नेटवर्क है जिसे एसपीआई के व्यापक अनुभवों का लाभ मिलेगा।’’

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments