scorecardresearch
Sunday, 12 May, 2024
होमदेशअर्थजगतशुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में मामूली तेजी

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में मामूली तेजी

Text Size:

मुंबई, 31 अगस्त (भाषा) सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 49.13 अंक चढ़कर 65,136.38 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 4.25 अंक बढ़कर 19,351.70 पर रहा।

सेंसेक्स के अधिकतर शेयर मुनाफे में रहे, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 4.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि मारुति सुजुकी और एक्सिस बैंक में एक प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी हुई।

निफ्टी के कम से कम 29 शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।

अन्य एशियाई बाजारों में जापान के निक्की में मामूली बढ़त दिखी, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग तथा चीन के शंघाई कम्पोजिट में मामूली गिरावट आई।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड मामूली गिरावट के साथ 85.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments