scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतस्काई एयर का हिमाचल सरकार से करार, ड्रोन से दवा, कृषि वस्तुओं की आपूर्ति करेगी

स्काई एयर का हिमाचल सरकार से करार, ड्रोन से दवा, कृषि वस्तुओं की आपूर्ति करेगी

Text Size:

मुंबई, 17 फरवरी (भाषा) ड्रोन डिलिवरी सेवाएं देने वाली कंपनी स्काई एयर ने हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ करार किया है। करार के तहत कंपनी दवाओं और कृषि उत्पादों की डिलिवरी ड्रोन के जरिये करेगी।

स्काई एयर ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने छह प्राथमिक स्वास्थ्य और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ने के लिए राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ चंबा जिले में तीन दिन का बीवीएलओएस परीक्षण शुरू किया है।

कंपनी ने कहा कि वह अपने प्रमुख ड्रोन स्काई शिप वन का उपयोग दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान के दायरे में टीकों और दवाओं की तत्काल आधार पर डिलिवरी सुविधा प्रदान करने के लिए करेगी।

कंपनी ने अनुसार, राज्य में ड्रोन की रिवर्स लॉजिस्टिक्स उड़ानें भी होंगी, जो राज्य के भीतर लागत प्रभावी आपूर्ति को सक्षम करने के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी के प्रसार में मदद करेंगी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments