scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतस्काई एयर ने मुंबई, गुरुग्राम में ड्रोन से पैथोलॉजी नमूनों के परिवहन के लिए एसआरएल से हाथ मिलाया

स्काई एयर ने मुंबई, गुरुग्राम में ड्रोन से पैथोलॉजी नमूनों के परिवहन के लिए एसआरएल से हाथ मिलाया

Text Size:

मुंबई, पांच अप्रैल (भाषा) ड्रोन के जरिये डिलिवरी सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्काई एयर मोबिलिटी ने गुरुग्राम और मुंबई में पैथोलॉजी के नमूनों के तेजी से परिवहन के लिए एसआरएल डायग्नोस्टिक्स के साथ एक दीर्घकालिक समझौता किया है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

स्काई एयर मोबिलिटी ने कहा कि इस गठजोड़ के तहत दोनों कंपनियां दो शहरों में नामित हरित क्षेत्र में ड्रोन डिलिवरी परीक्षण उड़ानों का संचालन करेंगी।

बयान में कहा गया है कि आठ अप्रैल से फोर्टिस अस्पतालों/संग्रह केंद्रों से दोनों शहरों में एसआरएल की प्रयोगशालाओं के लिए लगभग 60 परीक्षण उड़ानों का संचालन किया जाएगा। एसआरएल पूरे भारत में 425 से अधिक प्रयोगशालाओं का संचालन करती है।

स्काई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकित कुमार ने कहा, ‘‘स्काई एयर डीएएएस (ड्रोन एज-ए-सर्विस) मंच नमूनों के हस्तांतरण में लगने वाले समय को कम करेगा।’’

एसआरएल डायग्नोस्टिक्स के सीईओ आनंद के अनुसार, एसआरएल एक एकीकृत लॉजिस्टिक्स प्रणाली बनाने में अग्रणी रही है, जो हर दिन 40,000 किमी से अधिक की दूरी तय करती है और 150 से अधिक स्थानों से 10,000 से अधिक उठाव को सक्षम बनाती है। यह 7,750 से अधिक उड़ानों का प्रबंधन करती है।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments