scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतस्कोडा ने उतारी प्रीमियम सेडान स्लाविया, कीमत 10.69 लाख से शुरू

स्कोडा ने उतारी प्रीमियम सेडान स्लाविया, कीमत 10.69 लाख से शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) वाहन कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने सोमवार को अपनी पूरी तरह नई स्लाविया कार बाजार में उतारी है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये है।

प्रीमियम मिड-साइज सेडान श्रेणी में पेश किए गए इस मॉडल को स्कोडा तीन संस्करणों…. एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में लेकर आई है। एक लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन वाली इस सेडान कार में छह स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स होगा।

इसके अलावा इस मॉडल के एम्बिशन एवं स्टाइल संस्करण में छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलेगा।

स्कोडा की यह सेडान कार घरेलू बाजार में होंडा सिटी, हुंदै की वरना और मारुति सुजुकी की सियाज से प्रतिस्पर्धा करेगी।

कंपनी ने कहा कि स्लाविया एक्टिव के मैनुअल संस्करण की कीमत 10.69 लाख रुपये रखी गई है। वहीं स्टाइल ऑटोमैटिक संस्करण की कीमत 15.39 लाख रुपये है।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा, ‘‘हम स्लाविया 1.0 टीएसई के साथ ग्राहकों को बेहतरीन मूल्य दे रहे हैं। इस कार के शुरुआती प्रदर्शन से ही हमें लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलती रही है।’’

कंपनी की स्लाविया को 1.5 लीटर टीएसआई इंजन के साथ भी उतारने की योजना है।

स्कोडा ने पिछले साल कुशाक मॉडल को भी भारतीय बाजार में पेश किया था।

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments