scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतस्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने 20 साल में कुल 6.75 लाख वाहनों का किया निर्यात

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने 20 साल में कुल 6.75 लाख वाहनों का किया निर्यात

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) वाहन बनाने वाली स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) ने बुधवार को कहा कि निर्यात क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कंपनी को मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण ने ‘शीर्ष निर्यातक’ 2023-24’ के रूप में सम्मानित किया है। कंपनी ने पिछले 20 वर्षों में रिकॉर्ड 6,75,000 ‘मेड इन इंडिया’ कारों का निर्यात किया है।

वाहन कंपनी ने कहा कि भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप कंपनी ने देश को एक प्रमुख वाहन निर्यात केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने कहा कि समूह ने अब तक 6,75,000 से अधिक वाहनों का निर्यात किया है, जो इसकी इंजीनियरिंग और विनिर्माण उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में एसएवीडब्ल्यूआईपीएल ने 43,000 से अधिक स्थानीय रूप से विनिर्मित कारों का निर्यात किया, जो एशिया, अफ्रीका और उत्तर अमेरिका के 26 से अधिक देशों में भेजी गईं।

फॉक्सवैगन के पोर्टफोलियो में वेंटो और पोलो से लेकर वर्टस, टाइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी नई पीढ़ी की कारें हैं।

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीयूष अरोड़ा ने इस उपलब्धि पर कहा, “यह पुरस्कार गुणवत्ता, नवाचार और भारत में विनिर्मित और इंजीनियर की गई कारों की बढ़ती वैश्विक मांग के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम वैश्विक वाहन उद्योग में भारत की भूमिका को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments