scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतस्किल इंडिया के प्रयासों को शिक्षा के साथ जोड़ने की जरूरत: मंत्री

स्किल इंडिया के प्रयासों को शिक्षा के साथ जोड़ने की जरूरत: मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि सरकार के प्रमुख कौशल मिशन स्किल इंडिया के प्रयासों को शिक्षा के साथ जोड़ने की जरूरत है, ताकि छात्रों का आसानी से कौशल विकास हो सके।

वह उद्योग-कौशल के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने पर बजट के बाद एक वेबिनार (इंटरनेट के जरिये होने वाला सेमिलार) को संबोधित कर रहे थे।

कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में हमने कौशल विकास के क्षेत्र में जो हासिल किया है, उसे आगे बढ़ाने की जरूरत है। स्किल इंडिया के तहत प्रयासों को शिक्षा के साथ जोड़ने की जरूरत है।’’

चंद्रशेखर ने इस बात पर भी जोर दिया कि तेजी से बदलती उद्योगों की गतिशील मांगों के साथ तालमेल बनाने के साथ ही कौशल पहल को रोजगार और उद्यमिता से जोड़ना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ‘देश स्टैक ई-पोर्टल’ की पेशकश के साथ कौशल विकास ढांचे को बढ़ावा मिलेगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments