नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी एसकेए ग्रुप दिल्ली से सटे गाजियाबाद में वाणिज्यिक परियोजना विकसित करने के लिये 125 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने गाजियाबाद की वेव सिटी में अपने ‘हाई-स्ट्रीट’ वाणिज्यिक परियोजना एसकेए आर्केडिया पेश की है। वह कुल 7,860 वर्ग मीटर में फैली इस परियोजना के विकास में वह 125 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
बयान के अनुसार, परियोजना का वित्तपोषण कंपनी के आंतरिक संसाधनों और बैंक कर्ज के जरिये किया जाएगा।
इस परियोजना में खुदरा दुकानें, रेस्तरां और बैंक्वेट हॉल आदि शामिल होंगे। एसकेए ग्रुप के निदेशक संजय शर्मा ने कहा, ‘‘ परियोजना को लेकर निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।’’
रियल एस्टेट कंपनी ने पूर्व में उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई आवासीय परियोजनाएं विकसित की हैं और अब महंगे आवासीय और वाणिज्यिक रियल एस्टेट क्षेत्र में दस्तक दे रही है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
