नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन ने शुक्रवार को कहा कि उसने बिहार की बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को 200 मेगावॉट विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है।
कंपनी बिहार में स्थित अपनी सौर ऊर्जा परियोजनाओं से यह आपूर्ति करेगी।
एसजेवीएन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने बिहार में 200 मेगावॉट ग्रिड से जुड़ी सौर ऊर्जा परियोजना के लिए दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।
बयान के अनुसार एसजेवीएन और बिहार राज्य बिजली होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के साथ ही इसके दो डिस्कॉम – उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) और दक्षिण बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) के बीच पीपीए पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
एसजेवीएन ने बिहार अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (बीआरईडीए) की एक खुली प्रतिस्पर्धी बोली में 3.11 रुपये प्रति यूनिट शुल्क दर पर यह परियोजना हासिल की।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.