scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएसजेवीएन ने नेपाल में अरुण-3 परियोजना के लिए 6,333 करोड़ रुपये के ऋण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए

एसजेवीएन ने नेपाल में अरुण-3 परियोजना के लिए 6,333 करोड़ रुपये के ऋण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन ने नेपाल में अपनी अरुण-तीन बिजली परियोजना के वित्तपोषण के लिए 6,333.40 करोड़ रुपये के ऋण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए है। कंपनी भारत और नेपाल के बैंकों के गठजोड़ से यह ऋण हासिल करेगी।

एसजेवीएन ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘नेपाल में उसकी अनुषंगी कंपनी एसजेवीएन अरुण-तीन पावर डेवलपमेंट कंपनी ने मंगलवार को भारत और नेपाल के बैंकों के एक गठजोड़ के साथ 6,333.40 करोड़ रुपये के ऋण के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।’’

बयान के अनुसार, ऋण देने वाले गठजोड़ की अगुवाई एसबीआई इंडिया और पीएनबी ने की। इसमें एक्जिम बैंक, केनरा यूबीआई और एवरेस्ट बैंक, नेपाल और नबील बैंक शामिल है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments