scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतएसजेवीएन को मार्च तिमाही में 127.72 करोड़ रुपये का घाटा

एसजेवीएन को मार्च तिमाही में 127.72 करोड़ रुपये का घाटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लिमिटेड को पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 127.72 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 61.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

एसजेवीएन लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में उसकी कुल आमदनी घटकर 548.84 करोड़ रुपये रह गई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 573.23 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च मार्च तिमाही में बढ़कर 697.96 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023-24 की समान तिमाही में 606.60 करोड़ रुपये था।

बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 31 पैसे प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है, जो आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।

अंतिम लाभांश वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फरवरी, 2025 के महीने में घोषित 1.15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है। इसका भुगतान कंपनी अधिनियम, 2013 में निर्धारित वैधानिक अवधि के भीतर किया जाएगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments