scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएसजेवीएन को गुजरात में मिली 100 मेगावॉट की सौर परियोजना

एसजेवीएन को गुजरात में मिली 100 मेगावॉट की सौर परियोजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एसजेवीएन को गुजरात में शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली में 100 मेगावॉट क्षमता की सौर बिजली परियोजना मिली है।

एसजेवीएन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी को गुजरात में शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली में ग्रिड से जुड़ने वाली 100 मेगावॉट क्षमता की सौर बिजली परियोजना मिली है। बोली का आयोजन गुजरात ऊर्जा विकास निगम लि. (जीयूवीएनएल) ने किया था।

शर्मा ने कहा कि परियोजना से सालाना 24.53 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगी। कुल मिलाकर 25 साल में करीब 613.2 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगा।

परियोजना से उत्पादित बिजली 25 साल के लिये जीयूवीएनएल खरीदेगी। जल्दी ही एसजेवीएन और जीयूवीएनएल के बीच बिजली खरीद समझौता होगा। परियोजना की अनुमानित लागत करीब 500 करोड़ रुपये है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments