नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन ने राजस्थान, बीकानेर में 1,000 मेगावॉट की सौर बिजली परियोजना लगाने के लिए 2,043 एकड़ जमीन खरीदी है।
इस परियोजना को जनवरी, 2024 तक चालू किया जाना है।
बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, इस साल मई में कंपनी ने 1,000 मेगावॉट की सौर बिजली परियोजना के लिए सबसे बड़ा ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) अनुबंध टाटा पावर सोलर सिस्टम्स को दिया था। इसका कुल मूल्य 5,491 करोड़ रुपये है।
एसजेवीएन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा कि कंपनी ने अपनी नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लि. (एसजीईएल) के जरिये 2,043 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई है।
इस 1,000 मेगावॉट की सौर परियोजना से 245.45 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इसके अलावा कंपनी ने मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में जलाशय में लगी 90 मेगावॉट की सौर परियोजना के लिए बिजली खरीद करार (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.