नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह रूस-यूक्रेन संघर्ष से पैदा हुए हालात पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी।
पूर्वी यूरोपीय देश पर रूस के हमले से बाजारों में हलचल मच गई है।
यह पूछे जाने पर कि क्या रूस-यूक्रेन मुद्दे पर वह प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगी, सीतारमण ने कहा- निश्चित रूप से। वह यहां एक कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से बात कर रही थीं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन में एक सैन्य अभियान की घोषणा की और इस कदम से दोनों देशों के बीच बड़े स्तर पर सैन्य टकराव की आशंका बढ़ गई।
इस घटनाक्रम के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,700 अंक से अधिक टूट गया।
भाषा
पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.