नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मौद्रिक और वित्तीय समिति की प्रमुख नाडिया कैलविनो के साथ ‘ऑनलाइन’ बैठक की और विकासशील देशों को अधिक अधिकार देने के लिये आईएमएफ कोटा की सामान्य समीक्षा समय पर पूरा करने की जरूरत पर जोर दिया।
वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘वित्त मंत्री सीतारमण ने नाडिया कैलविनो से विकास और स्थिरता के बीच संतुलन को लेकर लक्षित नीति तैयार करने को लेकर आईएमएफ की भूमिका के बारे में बात की।’’
यह बैठक आईएमएफ की वाशिंगटन डीसी में होने वाली बैठकों से पहले हुई है।
मुद्रा कोष के प्रस्ताव के अनुसार कोटा की 16वीं सामान्य समीक्षा 15 दिसंबर, 2023 तक पूरी की जानी है। कोटा हिस्सेदारी में किसी भी समायोजन से उभरते देशों के वोटिंग अधिकार में वृद्धि की उम्मीद है। यह वैश्विक अर्थव्यवस्था में उनकी सापेक्ष स्थिति के अनुसार होगी।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.