scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतसीतारमण ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुरामू में एनएसीआईएन की आधारशिला रखी

सीतारमण ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुरामू में एनएसीआईएन की आधारशिला रखी

Text Size:

अनंतपुरामु, पांच मार्च (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के अनंतपुरामू जिले में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (एनएसीआईएन) की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर सीतारमण ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (मसूरी) और सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (हैदराबाद) की तर्ज पर एनएसीआईएन भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण अकादमी होगी।

अकादमी जिले में हिंदूपुर के पास पालसमुद्रम गांव में स्थित है।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘एनएसीआईएन में परिवीक्षाधीन आईआरएस अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम सितंबर 2023 से शुरू होगा और 2024 तक अकादमी पूर्ण आकार ले लेगी।’’

उन्होंने कहा कि परिवीक्षाधीन अधिकारियों को विश्व स्तरीय मानकों के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा।

केंद्र सरकार पहले चरण में एनएसीआईएन के निर्माण पर 729 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

सीतारमण ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अकादमी की स्थापना के लिए धन की कोई कमी न हो। एनएसीआईएन हिंदुपुर क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाएगी।’’

एनएसीआईएन को दिसंबर 2014 में मंजूरी दी गई थी और तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी स्थापना के लिए अप्रैल 2015 में एक पट्टिका का अनावरण किया था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments