नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस के साथ द्विपक्षीय बैठक की और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।
वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘वित्त मंत्री सीतारमण ने बैठक के दौरान आत्मनिर्भर भारत पैकेज, उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना, पेरिस समझौते के तहत राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) को पूरा करने के लिये नवीकरणीय ऊर्जा की ओर बदलाव जैसे आर्थिक सुधारों पर विस्तार से जानकारी दी।’’
दोनों मंत्रियों ने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर बातचीत में तेजी लाने को लेकर द्विपक्षीय हित की बात दोहरायी।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.