नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोविड-19 से संक्रमित हो गयी हैं। इंडोनेशिया के बाली में जी-20 वित्त मंत्रियों की बैठक में भाग लेकर रविवार को लौटने के बाद वह इस वायरस से संक्रमित पाई गईं।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सीतारमण ने पीपीई किट पहनकर राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डाला।
सूत्रों ने कहा कि वह इंडोनेशिया यात्रा के दौरान कोविड संक्रमित हुईं और पूरा एहतियात बरत रही हैं। उन्हें मामूली लक्षण हैं और वे स्वस्थ्य तथा अच्छा महसूस कर रही हैं।
जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक बाली में 15-16 जुलाई, 2022 को हुई थी।
बैठक में जी-20 सदस्य देश, यूक्रेन समेत अन्य आमंत्रित देश और अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय संगठनों ने भाग लिया।
सीतारमण उस दौरान कई कार्यक्रम में उपस्थित हुईं और जी-20 बैठक के दौरान अलग से द्विपक्षीय बैठकों में भी शामिल हुईं।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.