नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को दिग्गज उद्योगपति राहुल बजाज के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
सीतारमण ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय उद्योग जगत की एक दिग्गज हस्ती का निधन। श्री राहुल बजाज में अपने काम के प्रति जुनून था। उन्होंने पूरे उद्योग की आवाज उठाई और कई नवोदित उद्यमियों का मार्गदर्शन किया। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना।’’
बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। समूह के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राहुल बजाज ने बजाज ऑटो में गैर-कार्यकारी निदेशक और चेयरमैन पद से पिछले वर्ष 30 अप्रैल को इस्तीफा दिया था हालांकि वह चेयरमैन एमेरिटस बने रहे। कुछ समय से उनकी तबियत ठीक नहीं थी और शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे उनका निधन हो गया।
बजाज के परिवार में उनके दो बेटे राजीव बजाज और संजीव बजाज तथा बेटी सुनैना केजरीवाल हैं।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.