scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशअर्थजगतसीरियस इंडिया एयरलाइंस चार्टर्ड उड़ान सेवाएं देंगी

सीरियस इंडिया एयरलाइंस चार्टर्ड उड़ान सेवाएं देंगी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) सीरियस इंडिया एयरलाइंस जल्द चार्टर्ड सेवाएं शुरू करेगी। उसने दुबई की ट्रांसवर्ल्ड समूह की ऐरावत एविएशन के साथ साझेदारी की है।

कंपनी के सह-प्रवर्तक एयरलाइन उद्योग के दिग्गज अरुण कश्यप हैं। कश्यप हाल ही में स्पाइसजेट से अलग हुए थे।

मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सीरियस इंडिया एयरलाइंस का लक्ष्य इस वित्त वर्ष के अंत तक सबसे महंगे करीब एक दर्जन नौ सीट से लेकर 100 सीट वाले चार्टर विमान जोड़कर अपने बेड़े का विस्तार करना है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ ऐरावत एविएशन के सहयोग से सिरियस इंडिया एयरलाइंस शुरुआत में हॉकर 4000 विमान के जरिए उड़ानें संचालित करेगी। साथ ही आने वाले महीनों में उसकी अपने बेड़े के आकार को तीन विमानों तक विस्तारित करने की योजना है। संयुक्त उद्यम का मकसद भारत और विश्व स्तर पर चार्टर व्यवसाय, आंशिक स्वामित्व के क्षेत्र में ‘वन-स्टॉप’ समाधान प्रदान करना है।’’

ऐरावत विशेष लक्जरी निजी विमान सेवाएं प्रदान करती है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments