scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसिद्धरमैया ने नाबार्ड ऋण ‘‘कटौती’’ पर चर्चा के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांगा समय

सिद्धरमैया ने नाबार्ड ऋण ‘‘कटौती’’ पर चर्चा के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांगा समय

Text Size:

(नाम में सुधार के साथ)

बेंगलुरु, 20 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से राज्य को मिलने वाली ऋण राशि में इस साल की गई ‘‘कटौती’’ पर चर्चा के लिए उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलने का समय मांगा है।

मुख्यमंत्री आज (बुधवार) रात राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होंगे।

सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘ दिल्ली में नंदिनी उत्पादों को पेश किया जा रहा है, इसलिए मैं वहां जा रहा हूं। मैंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मिलने का समय मांगा है, क्योंकि इस साल राज्य को नाबार्ड से मिलने वाला कर्ज कम कर दिया गया है। पिछले साल 5,600 करोड़ रुपये दिए गए थे, इस साल 2,340 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसमें 58 प्रतिशत की कटौती की गई है।’’

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि नाबार्ड वित्त मंत्रालय के अधीन आता है और ‘‘मैं उनसे अनुरोध करूंगा।’’

इस यात्रा के दौरान कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे कल शाम तक (राज्य में) लौटना होगा। अगर मुझे समय मिला तो मैं उनसे मिलूंगा।’’

सिद्धरमैया बृहस्पतिवार को दिल्ली में नंदिनी दुग्ध उत्पादों को पेश करने वाले हैं। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन अपने दुग्ध उत्पादों को ‘नंदिनी’ ब्रांड के तहत बेचता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments