नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से मुलाकात कर राज्य के मैसूरु, कलबुर्गी और विजयपुर हवाई अड्डों के विकास पर चर्चा की।
मैसूरु हवाई अड्डे के बारे में सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य सरकार ने हवाई पट्टी विस्तार के लिए आवश्यक 240 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए 319.14 करोड़ रुपये की लागत वहन की है।
केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा, “भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से अनुरोध है कि वह विस्तार कार्यों की योजना बनाए, उपयोगिता स्थानांतरण के लिए आवश्यक 101.84 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वहन करे तथा हवाई पट्टी विस्तार/विकास कार्यों को यथाशीघ्र शुरू करे।”
इस बैठक में राज्य के उद्योग मंत्री एम बी पाटिल और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.