नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की अनुषंगी और निवेश प्रबंधन कंपनी सिडबी वेंचर कैपिटल ने बायोप्रोसेस इंजीनियरिंग इकाई ओमनीबीआरएक्स बायोटेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में 30 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
ओमनीबीआरएक्स ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने सिडबी वेंचर कैपिटल (एसवीसीएल) से वित्तपोषण के तहत श्रृंखला ए दौर में 30 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है।
ओमनीबीआरएक्स बायोटेक्नोलॉजीज के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रवींद्र पटेल ने कहा, ”हमारी विस्तार योजनाओं पर हमें समर्थन देने और हम पर भरोसा करे के लिए हम एसवीसीएल के आभारी हैं।”
उन्होंने कहा कि ओमनीबीआरएक्स के नवोन्मेष आधारित प्रौद्योगिकी समाधानों में जैविक और टीकों की तेजी से बढ़ती बाजार की मांगों को पूरा करने की क्षमता है।
सिडबी वेंचर कैपिटल लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष साजित कुमार ने कहा, ”हम ओमनीबीआरएक्स के साथ भागीदारी करके खुश हैं। हमें भरोसा है कि उनकी जो क्षेत्र में विशेषज्ञता है, वह उन्हें वैश्विक बाजारों में प्रवेश करने में मदद करेगी।”
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.