नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने मंगलवार को कहा कि वह कारोबार वृद्धि के लिए अगले वित्त वर्ष में ‘राइट्स इश्यू’ से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है।
सिडबी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस रमन ने यहां जन औषधि केंद्रों के लिए एक क्रेडिट कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर कहा कि बैंक अगले वित्त वर्ष में राइट्स इश्यू से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार सबसे बड़ी शेयरधारक है और सिडबी ने उनसे संपर्क कर राइट्स इश्यू में उनकी भागीदारी का अनुरोध किया है।
सिडबी में 31 मार्च, 2023 तक भारत सरकार की हिस्सेदारी 20.85 प्रतिशत थी। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक की हिस्सेदारी 15.65 प्रतिशत थी, जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की हिस्सेदारी 13.33 प्रतिशत थी। शेष हिस्सेदारी अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) और संस्थानों के पास है।
उन्होंने कहा कि सिडबी द्वारा दिया गया ऋण पांच लाख करोड़ रुपये के करीब है और इस वित्त वर्ष के अंत तक इसके 5.2 लाख करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.